आज दोपहर राजधानी दिल्ली से देहरादून जा रही इंडिगो की फ्लाइट को अचानक बीच रास्ते से वापस लौटना पड़ा है। इस दौरान विमान में सवार यात्री काफी देर तक सहमें रहे। इंडिगो विमान संख्या 6E-2134 ने दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।
बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में खराबी आ गई थी जिसके बाद इस फ्लाइट को दिल्ली हवाईअड्डे पर वापस लौटना पड़ा। जानकारी मिली है कि इंडिगो की ये फ्लाइट सुरक्षित रूप से दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर गई। अब तक किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। फ्लाइट के इंजन में खराबी का पता चला, पायलट ने प्रोटोकॉल के अनुसार एटीसी को सूचित किया और प्राथमिकता लैंडिंग के लिए इजाजत मांगी। इसके बाद विमान दिल्ली में सुरक्षित रूप से लैंड कराया गया और जरूरी मेंटेनेंस के बाद दोबारा से उड़ान भरेगा।
इंडिगो ने अपनी फ्लाइट में हुई गड़बड़ी की जानकारी खुद एक बयान में दी है। इंडिगो ने बताया कि इंडिगो की दिल्ली से देहरादून की फ्लाइट को टेक्नीकल इश्यू के कारण वापस उतरना पड़ा है। पायलट ने उड़ान भरते ही गड़बड़ी महसूस की, जिसकी सूचना तत्काल सभी प्रॉसिजर फॉलो करते हुए दिल्ली के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को दी गई। इसके बाद ATC से प्रियोरिटी लैंडिंग कराने का आग्रह किया गया.
विमान ने दिल्ली में सुरक्षित लैंडिंग कर ली है और आवश्यक मरम्मत के बाद वापस संचालन में लाया जाएगा। बुधवार दोपहर में हुई इस इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर अभी तक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय का कोई बयान नहीं आया है। बता दे कि दो दिन पहले ही घरेलू एयरलाइन इंडिगो ने एविएशन इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी डील कर एयरबस को 500 विमानों का ऑर्डर दिया है।
एयरलाइन कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि यह किसी एयरलाइन द्वारा विमानों के लिए दिया गया अब तक सबसे बड़ा ऑर्डर है। कंपनी की तरफ से कहा गया कि इन 500 विमानों के लिए इंजन का चयन समय के साथ किया जाएगा। इनमें ए320 और ए321 विमान शामिल रहेंगे।
--Advertisement--