img

क्या आप ऐप के जरिए लोन लेने की सोच रहे हैं? क्या आपने हाल फिलहाल में ऐसे किसी 17 ऐप के माध्यम से लोन लिया है, तो सावधान हो जाएं। गूगल ने एक बड़ा कदम उठाया है और प्ले स्टोर से 17 ऐप्स को हटा दिया है। इन ऐप्स में स्पाई मैलवेयर पाया गया था। यानी ये ऐप आपके फोन में घुसने के बाद आपके फोन से जरूरी जानकारियां चोरी कर लेते थे। ये तमाम ऐसे ऐप्स हैं जो लोगों को आसानी से लोन देने के नाम पर ठग रहे थे।

एक साइबर सिक्योरिटी फर्म एसीटी की एक रिसर्च रिपोर्ट में यह पता चला था कि फटाफट लोन देने का दावा कर रहे कुछ ऐप एंड्रॉयड यूजर्स को टारगेट कर रहे हैं। इस रिपोर्ट में 18 ऐप्स के बारे में बताया गया था, जिनमें से 17 ऐप्स को गूगल ने हटा दिया है। एक ऐप डेवलपर्स ने अपनी पॉलिसी को गूगल के हिसाब से बदल लिया है, लिहाजा उसे प्ले स्टोर से रिमूव नहीं किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल के एक्शन से पहले ही इन ऐप्स को 1,20,00,000 बार डाउनलोड किया जा चुका था। खबरें बताती हैं कि ये ऐप अब थर्ड पार्टी सोर्स के जरिए लोगों के साथ ठगी को अंजाम दे रहे हैं। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अलग अलग हिस्सों से इन ऐप्स को संचालित किया जा रहा है। इन ऐप्स का मालिकाना हक किसके पास है, यह भी नहीं पता।

अब ऐसे में यही कहा जा सकता है कि आप जब भी कोई ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें, उसके बारे में सही से पढ़ लें। उसकी नियम शर्तों को जान लें। यह जान लें कि यह ऐप आपकी निजता में किस हद तक सेंध लगा रहा है। कहीं ऐसा न हो कि जो ऐप आप लोन लेने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, वह आपके लिए मुसीबत का सबब बन जाए।

आपको बता दें कि ऐसे ऐप आपको तुरंत लोन तो दे देते हैं, लेकिन यह ऐप आपकी निजता यानी आपकी प्राइवेसी को गिरवी रख लेते हैं। जी हां, आपकी फोन की कॉल लॉग, स्टोरेज, मीडिया फाइल, कॉन्टैक्ट लिस्ट, आपकी लोकेशन, ऐसी हर जानकारी जो आपकी निजी जानकारी कही जा सकती है, वह इन लोगों के पास पहुंच जाती है। इसके अलावा ये लोग आपसे आपकी फोटो, आधार और पैन कार्ड आदि की भी डिटेल लेते हैं। यह ऐप गूगल की पॉलिसी तक को चकमा दे देते हैं।

--Advertisement--