img

हल्द्वानी में बनभूलपुरा दंगे के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। प्रशासन ने हल्द्वानी हिंसा के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक से 2 करोड़ ₹68 लाख की वसूली के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि अब्दुल मलिक फिलहाल जेल में है। वहीं अब प्रशासन की तरफ से उसे वसूली के नोटिस दिए गए हैं। हालांकि प्रशासनिक अफसर ने बताया कि अब्दुल मलिक जेल में है तो नोटिस की एक कॉपी जेल को भेजी गई है। तहसील प्रशासन ने हल्द्वानी हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक से 2 करोड़ ₹68 लाख की वसूली के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है।

तहसील कर्मियों ने मलिक के बनभूलपुरा स्थित आवास पर वसूली के लिए नोटिस को चस्पा किया है। तहसीलदार की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक बनभूलपुरा की हिंसा के दौरान हुए नगर निगम के नुकसान का पैसा यदि एक सप्ताह के भीतर जमा नहीं किया गया तो अब्दुल मलिक की चल अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
 

--Advertisement--