उत्तराखंड के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का साल भर का किस तरह का प्रदर्शन रहा है। इन सब का ब्योरा एक क्लिक में पता चल सकेगा। विभाग की तरफ से इसके लिए सभी सीईओ को एजुकेशन वेबसाइट पर छात्रों को मासिक परीक्षाओं में मिले नंबर अपलोड करने के आदेश दिए गए हैं।
Additional Director General Directorate of Education रामकृष्ण उनियाल की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि जुलाई से दिसंबर 2022 तक की परीक्षाओं के नंबर अपलोड किए जाएं. डिपार्टमेंट की तरफ से बताया गया है कि इसके जरिए हर स्कूली छात्र की परफार्मेंस को देखा जा सकता है।
जिला और राज्य स्तर से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। इससे यह पता लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड के किस स्कूल और ब्लॉक के छात्रों का प्रदर्शन कमजोर रहा है और किसका बेहतर रहा है। आने वाले वक्त में इसे शिक्षकों व अफसरों के CR से जोड़ा जाएगा। इसके आधार पर खराब और अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों और ब्लॉकों के शिक्षकों और अफसरों की CR तय की जाएगी।
--Advertisement--