
horrific murder in love affair: मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड की चर्चा पूरे देश में हो रही है। लोग ये जानकर हैरान हैं कि प्रेम प्रसंग में फंसी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी।
अब हरियाणा के रोहतक जिले से भी मेरठ जैसी प्रेम प्रसंग में नृशंस हत्या की घटना सामने आई है। रोहतक में एक पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी पत्नी के प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी।
दरअसल, ये मामला रोहतक के बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में योग शिक्षक जगदीप की हत्या का है। जगदीप की हत्या 24 दिसंबर को हुई थी। अब तीन महीने बाद 24 मार्च को पुलिस को जगदीप का शव मिला। जगदीप के हत्यारों ने उसे 7 फुट गहरे गड्ढे में जिंदा दफना दिया था।
रोहतक से 61 किलोमीटर दूर चरखी दादरी के पैंतवास गांव में प्रेम प्रसंग के चलते योग शिक्षक का अपहरण कर उसे 7 फुट गहरे गड्ढे में जिंदा दफना दिया गया। इतना ही नहीं, अपहरण के 10 दिन बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई और पुलिस 3 महीने तक योग शिक्षक की तलाश करती रही। ठीक 3 महीने बाद 24 मार्च को पुलिस ने योग शिक्षक का शव गड्ढे से बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
झज्जर जिले के मांडोठी गांव के जगदीप का 24 दिसंबर को अपहरण हुआ था और पुलिस ने 24 मार्च को शव बरामद किया था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि मामले में आगे की जांच की जा सके। आरोपियों ने मृतक जगदीश की पिटाई की, उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसे जिंदा ही गड्ढे में दफना दिया।
--Advertisement--