Up Kiran, Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत के कड़े जवाब की आशंका से पाकिस्तान में घबराहट का माहौल दिख रहा है। इसी बौखलाहट या डर के चलते पाकिस्तान ने अब एक नया कदम उठाते हुए अपने देश के सभी एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों के प्रसारण पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। यानी अब पाकिस्तान की हवाओं में बॉलीवुड या अन्य भारतीय भाषाओं के गाने सुनाई नहीं देंगे। यह फैसला पाकिस्तान द्वारा भारत के लिए अपना एयरस्पेस (हवाई क्षेत्र) बंद करने के बाद आया है।
याद दिला दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने स्थानीय मददगारों के साथ मिलकर एक बेहद कायराना और नृशंस हमला किया था। इस हमले में आतंकियों ने चुन-चुनकर और धर्म पूछकर 26 निर्दोष हिंदुओं को मौत के घाट उतार दिया था। इस बर्बर घटना के बाद से पूरे भारत में जबरदस्त गुस्सा और आक्रोश है।
भारत सरकार और सेना इस हमले का बदला लेने की पूरी तैयारी में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सार्वजनिक मंच से कहा है कि कश्मीर में ऐसा हमला करने वाले आतंकी दुनिया में कहीं भी छिपे हों, उन्हें ऐसी सजा मिलेगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। पाकिस्तान इस बात को बखूबी समझता है कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, उसे कर दिखाने का माद्दा रखते हैं, जैसा कि पहले पीओके और बालाकोट में हुई सर्जिकल स्ट्राइक से साबित हो चुका है।
सूत्रों का मानना है कि पाकिस्तान इसी संभावित और कड़ी भारतीय जवाबी कार्रवाई के डर से सहमा हुआ है। उसे आशंका है कि इस बार भारत सिर्फ आतंकियों के कैंपों को निशाना बनाने के बजाय, आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए कोई बड़ी और अप्रत्याशित कार्रवाई कर सकता है। भारतीय गानों पर लगाया गया यह बैन और एयरस्पेस बंद करने का फैसला, पाकिस्तान की इसी घबराहट और खीझ को दर्शा रहा है।
_1705617312_100x75.jpg)
_239688275_100x75.jpg)
_51861769_100x75.jpg)
_107153576_100x75.jpg)
_495330847_100x75.jpg)