झारखंड ।। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमों ने आज (बुधवार) कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के राजधानी रांची, लोहरदगा और ओडिशा स्थित पांच ठिकानों पर दबिश देकर सर्वे शुरू किया है।
आपको बता दें कि इससे पहले 12 दिसंबर, 2019 को रांची हवाई अड्डे से बरामद 30 लाख रुपये के मामले में आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस सांसद साहू के घर पर छापा मारा था। आयकर विभाग के अफसरों ने लोहरदगा स्थित सांसद के पुस्तैनी मकान को खंगाला था।
जानकारी के लिए याद दिला दें कि धीरज साहू लगातार भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी तंज कसते रहते हैं। पिछली बार उन्होंने कहा था कि महंगाई चरम पर है, पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ रसोई गैस की कीमत रोजाना बढ़ रही है. आम जनता बढ़ती महंगाई से परेशान है. इसके बावजूद केंद्र की बीजेपी सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में असफल है. जनता की समस्याओं को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिख रही है।
--Advertisement--