Up Kiran, Digital Desk: भारतीय क्रिकेट में एक नया सितारा तेजी से चमक रहा है और उसका नाम है तिलक वर्मा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इस 23 साल के युवा ने कुछ ऐसा कर दिखाया जो लंबे समय तक फांस याद रखेंगे। कटक के बाराबती स्टेडियम में जैसे ही उनकी बल्लेबाजी से चार रन और निकले वैसे ही उनके नाम एक बड़ा कीर्तिमान दर्ज हो गया। जी हां तिलक अब टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरा करने वाले भारत के 13वें बल्लेबाज बन गए हैं।
सिर्फ 34 पारियों का कमाल
सबसे खास बात यह है कि तिलक ने यह मुकाम महज 34 पारियों में हासिल किया। इतनी कम इनिंग्स में 1000 रन बनाना कोई मजाक नहीं है। यह उनकी समझदारी उनकी शानदार टाइमिंग और दबाव में भी रन बनाने की काबिलियत का जीता जागता सबूत है। अब वह भारत के उन चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में हैं जो सबसे तेजी से इस आंकड़े तक पहुंचे।
देखिए टॉप-5 की पूरी लिस्ट
भारत की ओर से टी20इ में सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड अभी भी विराट कोहली के नाम है। लेकिन तिलक ने पांचवें स्थान पर जगह बनाकर साफ बता दिया कि आने वाला वक्त उनका है।
1. विराट कोहली – 28 इनिंग्स
2. अभिषेक शर्मा – 29 इनिंग्स
3. केएल राहुल – 29 इनिंग्स
4. सूर्यकुमार यादव – 31 इनिंग्स
5. तिलक वर्मा – 34 इनिंग्स
ये आंकड़े देखकर ही समझ आ जाता है कि तिलक कितनी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं।
मुश्किल वक्त में खड़े होने का हुनर
तिलक की बल्लेबाजी की सबसे बड़ी ताकत यही है कि वह कभी घबराते नहीं। टीम को शुरुआती झटके लगें या आखिरी ओवरों में तेजी से रन चाहिए हों तिलक हर बार मैदान पर डटकर खड़े नजर आते हैं। उनकी खेल समझ इतनी गजब की है कि वह पिच का मिजाज तुरंत भांप लेते हैं और उसी हिसाब से अपना खेल बदल लेते हैं। यही वजह है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम में उन्हें मिडिल ऑर्डर का सबसे भरोसेमंद नाम माना जा रहा है।
_1867986461_100x75.png)
_602125846_100x75.png)
_2028970206_100x75.png)
_1077876991_100x75.png)
_603026393_100x75.png)