Up Kiran, Digital Desk: सपा की सांसद इकरा हसन और उनके भाई नाहिद हसन शुक्रवार रात को सपा नेता आजम खां से मिलने पहुंचे। यह मुलाकात पूरी तरह पारिवारिक थी, जैसा कि इकरा हसन ने खुद मीडिया से बातचीत में बताया। इस दौरान इकरा ने आजम खां की तबियत की जानकारी ली और साथ ही सपा नेता की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा से भी मुलाकात की।
इकरा हसन ने इस मुलाकात को सियासी नहीं, बल्कि एक पारिवारिक मुलाकात बताया। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात सियासत से बिल्कुल हटकर है। उनका उद्देश्य सिर्फ अपने नेता और परिवार के सदस्य का हाल-चाल जानना था।
बिहार चुनाव को लेकर इकरा हसन ने क्या कहा?
इकरा हसन ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए एक बड़ा चुनौती बन चुका है और अब इंडिया गठबंधन को इस चुनाव में सफलता मिलेगी, ऐसा विश्वास है। इकरा ने यह भी कहा कि वह खुद इस चुनावी अभियान में प्रचार करने के लिए जा रही हैं।
इरफान सोलंकी और नसीम सोलंकी ने भी की मुलाकात
इससे पहले, 29 अक्टूबर को सपा नेता आजम खां से मुलाकात करने के लिए कानपुर नगर के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी अपनी पत्नी और विधायक नसीम सोलंकी के साथ रामपुर पहुंचे। उन्होंने आजम खां के आवास पर करीब एक घंटे तक मुलाकात की।
इरफान सोलंकी ने भी इस मुलाकात को सियासी नहीं, बल्कि एक निजी मुलाकात बताया। उन्होंने कहा कि आजम खां उनके पिता के समान हैं और उनके खिलाफ जो भी मुकदमे दर्ज किए गए हैं, वह पूरी तरह से सियासी हैं। सोलंकी ने साफ तौर पर कहा कि जनता इन सब बातों को समझती है और समय आने पर इसका जवाब देगी।
आजम खां का बड़ा बयान: बकरी चोरी का मामला
वहीं, 29 अक्टूबर को ही सपा नेता आजम खां ने अपने ऊपर दर्ज बकरी चोरी और भैंस चोरी के मामलों पर फिर से सफाई दी। उन्होंने कहा कि यदि बकरी चोरी हुई थी, तो वह क्यों बरामद नहीं हुई? उन्होंने इस मामले को पूरी तरह से फर्जी बताते हुए कहा कि यह सब केवल सियासी बदले की भावना से किया गया है।
आजम खां ने यह भी कहा कि उनके खिलाफ कई फर्जी मामले दर्ज किए गए हैं, जैसे यतीमखाना बस्ती और डूंगरपुर केस। सरकारी कॉलोनी बनने के तीन साल बाद इन पर मुकदमे दर्ज किए गए। उन्होंने पूछा कि जब बकरी और भैंस चोरी हुई तो वह बरामद क्यों नहीं की गई?
_933216895_100x75.jpg)
_1701485246_100x75.jpg)
_1578377114_100x75.jpg)
_1470818903_100x75.jpg)
 (1)_476025079_100x75.jpg)