img

मिडल ईस्ट में जारी तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इजरायल हमास के मध्य महीनों से जारी युद्ध अब तक खत्म होता नजर नहीं आ रहा है। इसी बीच एक और जंग का खतरा बढ़ गया है। ईरान कभी भी इजरायल पर जवाबी कार्रवाई कर सकता है। ईरान ये हमला सीरिया में अपने एम्बेसी अटैक का बदला लेने के लिए करेगा। इसी बीच ईरान ने अमेरिका को बड़ी धमकी दे डाली है। ईरान ने अमेरिका को संदेश भेजकर चेतावनी दी है कि अगर वह अपनी सलामती चाहता है तो इस लड़ाई से दूर रहे।

दरअसल ईरानी राष्ट्रपति के सियासी मामलों के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद जमशेद ने इस पर इजरायली प्रधानमंत्री का जिक्र करते हुए लिखा, एक लिखित संदेश में ईरान ने अमेरिका को नेतन्याहू के जाल में न फंसने की हिदायत दी है। अमेरिका को अलग हट जाना चाहिए ताकि लड़ाई की आंच आप तक न आए।

जमशेद ने आगे कहा है कि वाशिंगटन ने जवाब में ईरान से अमेरिकी ठिकानों पर हमला नहीं करने को कहा है। हालांकि ईरान के भेजे इस संदेश पर अमेरिका की ओर से कुछ नहीं कहा गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान की चेतावनी के बाद अमेरिका अलर्ट हो गया है। एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि अमेरिका क्षेत्र में इजरायली या अमेरिकी ठिकानों के विरूद्ध ईरान की तरफ से महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया की तैयारी कर रहा है।

--Advertisement--