Up Kiran, Digital Desk: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाने में ही अहम भूमिका नहीं निभाई, बल्कि क्रिकेट जगत में एक नया इतिहास भी रच दिया है. जडेजा को उनकी शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया है, और इस अवार्ड के साथ उन्होंने एक बड़े भारतीय क्रिकेटर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
हरभजन सिंह को पीछे छोड़ा: वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बनने वाले रविंद्र जडेजा ने अपने करियर का चौथा टेस्ट 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवार्ड जीता है. यह उपलब्धि उन्हें महान भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह से भी आगे ले गई है, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 3 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवार्ड थे. जडेजा ने यह कीर्तिमान तब रचा, जब भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में पारी और 132 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-0 से जीती.
जडेजा का शानदार प्रदर्शन: इस सीरीज में जडेजा का प्रदर्शन काबिले-तारीफ रहा. उन्होंने पहले टेस्ट में 69 रनों की अहम पारी खेली और कुछ विकेट भी अपने नाम किए. इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने दूसरी पारी में 4 विकेट झटककर टीम की जीत सुनिश्चित की. जडेजा के बल्ले और गेंद, दोनों से किए गए शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना जाना स्वाभाविक ही था. उनके इस लाजवाब खेल की क्रिकेट जानकारों और फैंस ने खूब तारीफ की है.
_63319838_100x75.png)

_1693172665_100x75.png)

