
Up Kiran, Digital Desk: लिपस्टिक मेकअप का एक ऐसा हिस्सा है, जिसके बिना शायद ही किसी का मेकअप पूरा होता हो। यह चेहरे पर तुरंत एक नई चमक और आत्मविश्वास ले आती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके होंठों को खूबसूरत दिखाने वाली यह लिपस्टिक आपकी सेहत के लिए कितनी खतरनाक हो सकती है?
पकी पसंदीदा लिपस्टिक में कई ऐसे हानिकारक केमिकल्स और भारी धातुएं (Heavy Metals) हो सकती हैं, जो कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती हैं। आइए जानते हैं लिपस्टिक से जुड़े कुछ ऐसे कड़वे सच, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है।
जहरीली धातुओं का भंडार
कई स्टडीज में यह बात सामने आई है कि बहुत सी लिपस्टिक ब्रांड्स में सीसा (Lead), कैडमियम (Cadmium), क्रोमियम (Chromium) और एल्युमिनियम (Aluminium) जैसी खतरनाक धातुएं पाई जाती हैं। ये धातुएं सिर्फ़ त्वचा के संपर्क में आने से ही नहीं, बल्कि जब हम खाना खाते या कुछ पीते हैं, तो हमारे शरीर के अंदर भी चली जाती हैं।
किडनी फेलियर और कैंसर का खतरा
शरीर में इन ज़हरीली धातुओं का जमा होना बेहद खतरनाक है। कैडमियम की ज़्यादा मात्रा से किडनी फेलियर (Kidney Failure) का खतरा बढ़ सकता है। वहीं, सीसा एक न्यूरोटॉक्सिन है, जो दिमाग पर बुरा असर डालता है और हॉर्मोनल असंतुलन पैदा कर सकता है। कुछ अध्ययनों ने तो लिपस्टिक में पाए जाने वाले कुछ केमिकल्स को स्तन कैंसर (Breast Cancer) और होंठों के कैंसर से भी जोड़ा है।
त्वचा की समस्याएं और एलर्जी
लिपस्टिक में इस्तेमाल होने वाले प्रिजर्वेटिव्स, जैसे कि पैराबेन्स (Parabens), त्वचा में जलन, खुजली, एलर्जी और होंठों के कालेपन का कारण बन सकते हैं। कई बार होंठों के आसपास सूजन और रूखापन भी लिपस्टिक में मौजूद केमिकल्स की वजह से ही होता है।
पेट और शरीर पर बुरा असर
दिनभर में हम अनजाने में काफी मात्रा में लिपस्टिक निगल जाते हैं। यह लिपस्टिक हमारे पेट में जाकर पाचन तंत्र को बिगाड़ सकती है। शरीर में इन केमिकल्स का लगातार जमा होना नर्वस सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे शरीर में दर्द और कमजोरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
क्या करें? कैसे बचें ब्रांड की जांच करें: हमेशा अच्छी और प्रतिष्ठित ब्रांड की लिपस्टिक खरीदें। खरीदने से पहले उसके इंग्रेडिएंट्स (ingredients) की लिस्ट ज़रूर पढ़ें।
केमिकल-फ्री चुनें: ऐसी लिपस्टिक चुनें जो लेड-फ्री, पैराबेन-फ्री और केमिकल-फ्री हो। आजकल बाज़ार में कई हर्बल और ऑर्गेनिक लिपस्टिक उपलब्ध हैं।
कम इस्तेमाल करें: लिपस्टिक का इस्तेमाल रोज़ाना करने से बचें। ख़ास मौकों पर ही इसका उपयोग करें।
सोने से पहले हटाएं: रात को सोने से पहले लिपस्टिक को अच्छी तरह से साफ़ करना कभी न भूलें।
आपकी सुंदरता आपकी सेहत से बढ़कर नहीं है। इसलिए अगली बार जब आप लिपस्टिक खरीदें, तो सिर्फ़ रंग नहीं, बल्कि अपनी सेहत का भी ख्याल रखें।
--Advertisement--