img

Ismail Hania: इजरायल-हमास युद्ध की सबसे बड़ी खबर ईरान से आ रही है। इज़राइल ने 7 अक्टूबर को जवाबी कार्रवाई की है और बताया गया है कि उसने हमास के प्रमुख को मार गिराया है। हमास ने खुद इसकी जानकारी दी है और कहा है कि हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया की ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हानिया के पास करीब 4 बिलियन डॉलर की संपत्ति है और मार्जुक की प्रॉपर्टी लगभग तीन बिलियन डॉलर है। रिपोर्ट में हमास का प्रति वर्ष कारोबार 1 अरब डॉलर का बताया गया है। इस्माइल का ज्यादातर वक्त कतर में ही बीतता था। कतर में ही हानिया निरंतर इजरायल के साथ युद्ध विराम की बातचीत भी कर रहा था। हाल ही में वो ईरान गया था और वहीं उसकी जान चली गई।

आपको बता दें कि ईरान के प्रेसिडेंट के शपथ ग्रहण में शामिल होने पहुंचे हानिया जिस घर में रुके हुए थे, तेहरान में उसी घर को टारगेट किया गया। ईरान और हमास की तरफ से हानिया की मौत की पुष्टि कर दी गई है। 
 

--Advertisement--