Up kiran,Digital Desk : पूर्व रेलवे के ऐतिहासिक जमालपुर रेलवे स्टेशन और वर्कशॉप के लिए अच्छी खबर है। दो दिवसीय दौरे पर जमालपुर पहुंचे पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक (GM) मिलिंद दाउस्करे ने ऐलान किया है कि जमालपुर को वैगन निर्माण और रखरखाव का एक प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा और जल्द ही जमालपुर-भागलपुर के बीच एक नया कोच डिपो भी स्थापित होगा, जिससे इस क्षेत्र में और भी ज्यादा ट्रेनें चलाने का रास्ता साफ हो जाएगा।
1000 वैगन बनाने का मिला लक्ष्य
शनिवार को अपने सैलून स्पेशल से जमालपुर स्टेशन पहुंचे जीएम ने प्लेटफॉर्मों और यात्री सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद वे सीधे जमालपुर वर्कशॉप पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वर्कशॉप में कामों की गति बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्कशॉप को एक हजार वैगनों के 'प्योरिंग' (निर्माण/रखरखाव) का लक्ष्य दिया गया है जीएम ने कहा, "जमालपुर कारखाने का भविष्य बेहद उज्ज्वल है।"
जमालपुर बनेगा 'ट्रेन स्टेबलिशमेंट' का महत्वपूर्ण केंद्र
जीएम मिलिंद दाउस्करे ने एक और बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आने वाले समय में जमालपुर स्टेशन को 'ट्रेन स्टेबलिशमेंट' का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाया जाएगा। इसका मतलब है कि यहां ट्रेनों के ठहराव, रखरखाव और संचालन से जुड़ी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, जिसके लिए नई पीट लाइन बनाने का काम तेजी से चल रहा है।
अटकी पड़ी योजनाओं को मिलेगी रफ्तार
जीएम के इस दौरे के बाद स्थानीय लोगों और रेलकर्मियों में उम्मीद जगी है कि सालों से अटकी पड़ी कई बड़ी परियोजनाओं में अब तेजी आएगी। इनमें शामिल हैं:
- भागलपुर-किऊल रेलखंड पर तीसरी और चौथी लाइन बिछाने का काम।
- जमालपुर में दो नए प्लेटफॉर्म का निर्माण।
- बहुप्रतीक्षित तीसरी रेलवे सुरंग का काम।
- अमृत भारत योजना के तहत 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज (FOB), ईस्ट कॉलोनी की ओर नया गेट और कमर्शियल बिल्डिंग बनाने जैसे काम।
जीएम के साथ इस निरीक्षण के दौरान डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता और सीनियर डीसीएम कार्तिक कुमार सिंह समेत रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।




