
टीवी और सोशल मीडिया की पॉपुलर एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने हाल ही में "सेलिब्रिटी मास्टरशेफ" नामक रियलिटी शो में हिस्सा लेने की अफवाहों को हवा दी थी। बताया गया कि उन्हें इस शो में मोटी फीस ऑफ़र हुई थी, लेकिन अचानक अचानक उन्होंने हाथ पीछे खींच लिया। वहीं, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर Mr Faisu यानी फैजल शेख के साथ अचानक बढ़ी दूरी का सिलसिला भी सुर्खियों में रहा।
विवाद की शुरुआत और अनफॉलो ड्रामा
मार्च 2025 में जन्नत ने इंस्टाग्राम पर Mr Faisu को अनफॉलो किया, तो फैसल ने भी जवाबी अनफॉलो कर दिया । इसके बाद जन्नत ने एक क्रिप्टिक पोस्ट भी किया जिसमें लिखा था:
जो है उसे स्वीकार करो, जो था उसे जाने दो, जो होगा उस पर भरोसा रखो" ।
शो छोड़ने की वजह
रिपोर्ट्स के अनुसार, उन दोनों की केमिस्ट्री की वजह से शो के मेकर्स और ब्रांड पार्टनर्स फायदे में थे। पर अचानक बिगड़ते संबंधों और फैन्स की नाराज़गी ने जन्नत को शो से पीछे हटने का फैसला लेने पर मजबूर किया। Mr Faisu की फैन फॉलोइंग ने जन्नत पर आरोप लगाए कि वह शो राज़ी होते समय भी उसे छोड़ सकती हैं । एक Reddit यूजर ने लिखा:
फीस और टेलीविजन इकोनॉमी
करणीय है कि 'खतरों के खिलाड़ी 12' में जन्नत की फीस 18 लाख प्रति एपिसोड बताई गई, जबकि Mr Faisu को 17 लाख प्रति एपिसोड मिला था । तो जाहिर है, शो में उनकी मौजूदगी का आर्थिक महत्व बहुत था।
ऑफिशियल बयान
Mr Faisu ने कुछ समय पहले इस ब्रेकअप-संबंधी अटकलों पर अपनी सफाई भी दी। एक वीडियो में उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ एक दोस्त को पिक‑अप करने गया था, पर मेनस्ट्रीम मीडिया ने क्लिप एडिट करके गलत दिखाया" ।
--Advertisement--