img

Up Kiran, Digital Desk: झारखंड की राजनीति में आग लगने वाली है। 5 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपनी तलवारें तेज कर रहे हैं। सात दिनों का ये सत्र 11 दिसंबर तक चलेगा। पांच काम के दिन होंगे। आठ दिसंबर को हेमंत सरकार दूसरा अनुपूरक बजट लाएगी। चार दिन सवालों का दौर चलेगा। पूरा माहौल गरम है।

स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने सत्र को शांतिपूर्ण चलाने के लिए चार दिसंबर को सभी दलों की बैठक बुलाई है। वो सत्ता और विपक्ष से सहयोग मांगेंगे। जनता के मुद्दों पर अच्छी बहस हो इसके लिए जोर देंगे। इससे एक दिन पहले तीन दिसंबर को अफसरों के साथ आखिरी तैयारी करेंगे।

विपक्ष की BJP सबसे आक्रामक है। सरकार के एक साल पूरे होने पर आरोप पत्र जारी कर घेरा। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सात दिसंबर को विधायकों की बैठक बुलाई। धनबाद का अवैध कोयला कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर हमला बोलेंगे। बजट पर सरकार के दावों को चुनौती देंगे। सदन में जोरदार हल्ला होगा।

सत्ता पक्ष भी पीछे नहीं। चार दिसंबर को शाम साढ़े चार बजे एटीआई सभागार में CM हेमंत सोरेन की अगुवाई में संयुक्त बैठक होगी। कांग्रेस प्रभारी के राजू भी आएंगे। फ्लोर मैनेजमेंट मजबूत करेंगे। विपक्ष के सवालों का मुंहतोड़ जवाब देंगे। विधेयक आसानी से पास कराएंगे। झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा गठबंधन में तालमेल सबसे बड़ा हथियार होगा।