Up kiran,Digital Desk : बिहार के बेगूसराय में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उन्होंने सोमवार की शाम, बाजार की चहल-पहल के बीच एक बड़ी लूट को अंजाम दे दिया. मामला मंसूरचक थाना इलाके के गुरदासपुर चौक का है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलरी दुकान को अपना निशाना बनाया.
शाम 5 बजे का खौफनाक मंजर
शाम के करीब 5 बज रहे थे. गुरदासपुर चौक पर स्थित 'कामिनी ज्वेलर्स' में सब कुछ सामान्य था. तभी दो बाइक पर सवार होकर चार नकाबपोश बदमाश वहां पहुंचे. वे सीधे दुकान में घुसे और किसी को कुछ समझने का मौका दिए बिना, दुकान का शटर आधा नीचे गिरा दिया.
दुकान के मालिक संजीत सोनी के मुताबिक, बदमाशों ने अंदर आते ही मारपीट शुरू कर दी और गन प्वाइंट पर उन्हें बंधक बना लिया. इसके बाद उन्होंने दुकान में रखी चांदी, चांदी के बने जेवर, कुछ सोने की हल्की नथुनिया और गल्ले में रखे सारे कैश पर हाथ साफ कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश आराम से फरार हो गए.
डेढ़ किलो चांदी ले उड़े बदमाश?
सूत्रों के मुताबिक, लुटेरे करीब डेढ़ किलोग्राम चांदी और अन्य कीमती सामान ले गए हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी तक कुल नुकसान का सही आंकड़ा जारी नहीं किया है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. इस बीच, लूट की खबर फैलते ही गुरदासपुर चौक पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, और इलाके में दहशत का माहौल बन गया. पुलिस फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
_830371199_100x75.png)
_907346001_100x75.png)
_630643623_100x75.png)
_1466407405_100x75.jpeg)
_1137106287_100x75.png)