img

उत्तर प्रदेश में एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच शुरू हुए विवाद की कहानी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। आलोक का कहना है कि ज्योति ने पति पत्नी के रिश्ते में धोखा किया है। उनका आरोप है कि उच्च पद पर जाने के बाद ज्योति ने उनसे किनारा कर लिया।

मीडिया के साथ एक वॉट्सऐप चैट शेयर करते हुए आलोक ने ज्योति का एक दूसरे अधिकारी के साथ अफेयर होने का आरोप लगाया है। चैट में ज्योति और एक दूसरे अधिकारी के बीच बातचीत देखी जा सकती है। जिसके बाद से लोग आलोक के प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं तो दूसरी तरफ ज्योति पर बेवफाई का आरोप लगाया जा रहा है। इसके बाद ज्योति मौर्य ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपना पक्ष रखा है।

ज्योति मौर्य का यह कहना है कि मैं बस इतना कहूंगी कि यह मेरा निजी मामला है। मुझे इसे पब्लिक या सोशल मीडिया पर लेकर नहीं जाना है। मैंने कानूनी तरीके से तलाक के लिए अर्जी दी है। कोर्ट में मामला चल रहा है और मेरा स्टैंड वही है। वहीं इस पूरे मामले के बाद उन्होंने कहा कि मैं जिस पद पर हूं, उसे जहां भी जरूरत पड़े मैं महिलाओं के लिए बोलती हूं, काम करती हूं।

एसडीएम ज्योति ने आगे कहा कि सरकारी अधिकारी होने के नाते मैं अपील करूंगी कि महिलाओं को भी आगे बढ़ने का पढ़ने का अधिकार है। उन्हें पढ़ने दिया जाए। इसका कोई सवाल ही नहीं है कि कोई उन्हें पढ़ने देगा या फिर नहीं पढ़ने देगा। अगर महिलाएं कुछ करना चाहती हैं तो वह करेंगी। उनका अधिकार है, बेशक करेंगी।

जब ज्योति मौर्य से सवाल पूछा गया कि क्या पति ने पढ़ाई में मदद की थी तो इस सवाल पर ज्योति मौर्य ने तंज कसते हुए कहा कि आपको पता है आलोक ने मुझे बचपन से पाला पोसा है। जब मैं एलकेजी में थी तभी मेरी शादी हो गई थी। आलोक की तरफ से पढ़ाई में मदद करने वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि जाहिर है अगर पति पत्नी है तो जाहिर सी बात है कि दोनों एक दूसरे की मदद ही करेंगे। लेकिन सहयोग का मतलब यह नहीं कि एक इंसान अगर किसी ऊंचे पद पर चला गया है तो आप उसे हमेशा ताने मारते रहेंगे या फिर हर दिन उसका मेंटल टॉर्चर करते रहेंगे, क्योंकि मेंटल टॉर्चर किसी को बर्दाश्त नहीं।

वहीं सोशल मीडिया पर खुद को लेकर की जा रही बातों पर ज्योति मौर्य ने कहा कि मुझे सोशल मीडिया से कोई मतलब नहीं है, जिसे जो शेयर करना है करें। इस विवाद से पहले ही केस कोर्ट में चल रहा है। जो कहना है वह कोर्ट में ही कहेंगी।

 

 

 

--Advertisement--