img

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच एक बार फिर से तनातनी बढ़ने की पूरी पूरी आशंका है। क्योंकि LG ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसके बाद से ही केजरीवाल की नींद उड़ गई है।

खबर ये मिल रही है कि चार सौ लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है और ये चार सौ लोग दिल्ली सरकार में अलग अलग विभागों में तैनात थे। अब जैसे ही ये पूरा एक्शन लिया गया उसके से ही अरविंद केजरीवाल आगे आकर इस फैसले का विरोध कर रही है।

आपको ये भी बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं जब किसी एक मुद्दे पर ये दोनों सामने आए हो बल्कि देखा गया है कि दिल्ली सरकार बनाम उपराज्यपाल ये लडाई पिछले कई सालों से चलती हुई नजर आ रही है।

हालांकि ये फैसला क्यों लिया गया है कैसे लिया गया है आखिर किस वजह से लिया गया है। इसको लेकर उपराज्यपाल की तरफ से उनके ऑफिस की तरफ से बाकायदा एक बयान जारी किया गया है, जिसके मुताबिक इन नियुक्ति में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अन्य पिछडा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण नीति का पालन नहीं किया गया।

 

--Advertisement--