img

Up Kiran, Digital Desk: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सदस्य रहीं मंजू शर्मा इन दिनों अपने इस्तीफे को लेकर सुर्खियों में हैं। राजस्थान हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणियों के बाद उन्होंने खुद को पद से अलग कर लिया है। मंजू शर्मा ने राज्यपाल को भेजे पत्र में लिखा कि वह स्वेच्छा से इस्तीफा दे रही हैं।

इस पूरे घटनाक्रम के बीच एक बार फिर चर्चा में आ गई है मशहूर कवि कुमार विश्वास और उनकी पत्नी मंजू शर्मा की लव स्टोरी।

एक गलती, जिसने दो जिंदगियों को जोड़ा

कुमार विश्वास ने खुद एक इंटरव्यू में इस अनोखी कहानी का खुलासा किया था। बात तब की है जब राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन की ओर से उनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर हुआ था। उन्हें जयपुर में नौकरी की उम्मीद थी, लेकिन सरकारी प्रक्रिया की एक गलती से वह पहुंच गए शाहपुरा — वो भी भीलवाड़ा वाला शाहपुरा, न कि जयपुर के पास वाला।

यह वही जगह थी जहां मंजू शर्मा ने भूगोल विभाग में कुछ ही दिन पहले असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में जॉइन किया था।

स्टाफरूम से शुरू हुई कहानी

शाहपुरा कॉलेज का स्टाफरूम दोनों की मुलाकात की जगह बना। पहली बार जब दोनों ने बात की, तब शायद किसी को अंदाजा नहीं था कि ये एक खूबसूरत रिश्ते की शुरुआत है। धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ी, फिर दोनों ने एक-दूसरे को बेहतर समझा और यही दोस्ती कुछ ही महीनों में प्यार में बदल गई।

कुमार विश्वास बताते हैं कि करीब डेढ़-दो साल बाद दोनों ने शादी कर ली। वह कहते हैं कि जो सरकारी गलती दिखी, वही उनके लिए सौभाग्य बन गई।

“शायद इसे ही प्यार कहते हैं”

कुमार विश्वास ने ये भी बताया कि शुरुआत में वो खुद इस रिश्ते को लेकर स्पष्ट नहीं थे। जब ट्रांसफर लेकर भरतपुर चले गए, तब उन्हें मंजू शर्मा की अहमियत का अहसास हुआ। एक दिन मंजू का फोन आया और उसी पल उन्होंने तय कर लिया कि यही उनकी जीवनसाथी हैं।