img

Up Kiran, Digital Desk: विदेश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही 19 वर्षीय युवती को इंस्टाग्राम के माध्यम से उत्तराखंड के मालधनचौड़ के एक 23 वर्षीय युवक से अफेयर हो गया। युवक 12वीं पास है और रुड़की में रहकर सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा है। युवती अपने परिवार के साथ कनाडा में रहती थी और मूल रूप से तेलंगाना के हैदराबाद की रहने वाली है।

ऑनलाइन बातचीत के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया। 10 जुलाई को युवती बिना किसी को बताए घर से निकल गई, जिसके बाद उसके परिवार ने हैदराबाद पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लोकेशन ट्रेस कर वह रुड़की पहुंची और प्रेमी से मिली। दोनों पहले कोर्ट मैरिज करना चाहते थे, मगर युवक के आधार कार्ड में पता मालधनचौड़ का होने के कारण वहां शादी संभव नहीं हो सकी।

इसके बाद दोनों मालधनचौड़ पहुंचे और मंदिर में शादी रचा ली। जब युवती के माता-पिता हैदराबाद पुलिस के साथ मालधनचौड़ पहुंचे, तो उन्हें लेकर रामनगर कोतवाली लाया गया। कोतवाली में करीब चार घंटे तक बहस और समझाने-बुझाने का दौर चला मगर युवती अपने फैसले पर अडिग रही।

रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी के अनुसार, दोनों बालिग हैं और मंदिर में विवाह कर चुके हैं। हैदराबाद पुलिस ने युवती को उसके माता-पिता को सौंप दिया है। फिलहाल युवती के परिजन युवक के घर मालधनचौड़ में ही रुके हुए हैं और पुलिस पूरे मामले पर निगरानी बनाए हुए है।

--Advertisement--