
लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को पुलिस ने घर पर ही नजरबंद कर लिया है। घर के बाहर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। हालांकि, पुलिस ने इस संबंध में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। इसके साथ ही मौके पर मौजूद पुलिस अफसरों ने कहा कि वे सुरक्षा के लिए ही बिट्टू के घर के बाहर खड़े हैं। पुलिस ने बिट्टू के घर के बाहर रस्सी लगाकर रास्ता बंद कर दिया है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय तलवार ने कहा- शहर में चल रहे प्रोजेक्टों को लेकर मुझे सांसद बिट्टू से मिलना था। आज सवेरे जब वो घर से निकलने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। तलवार ने कहा- आज हमने जिन प्रोजेक्टों का दौरा किया, वे कांग्रेस के वक्त शुरू हुए थे। हमें वहां जाने से रोक दिया गया। इस संबंध में जब पुलिस अफसरों से बात की गई तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। तलवार ने कहा- ये सरकार का गलत रवैया है कि बिना वजह घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई।
मीडिया से बातचीत में कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय तलवार ने कहा कि इस प्रोजेक्ट को देखने आम लोग भी जा सकते हैं। लेकिन इस तरह की हिरासत पूरी तरह से गलत है।