img

Up Kiran, Digital Desk: श्योपुर जिले के कालीं तलाई इलाके में रविवार की रात एक सड़क हादसे ने चार परिवारों की खुशियां छीन लीं। राजस्थान के कोठपुतली से लौट रहे चार लोग उस वक्त हादसे का शिकार हो गए जब उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी सड़क पर अचानक आए मवेशियों को बचाने की कोशिश में पेड़ से टकरा गई।

कुछ ही पलों में सब खत्म

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गाड़ी जैसे ही कालीं तलाई के पास पहुंची, सड़क पर अचानक गाय आ गई। ड्राइवर ने उसे टक्कर मारने से बचाने की कोशिश की लेकिन इसी दौरान गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और स्कॉर्पियो सीधे सड़क किनारे खड़े एक पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों सवारों ने वहीं दम तोड़ दिया। हादसे में गाय की भी जान चली गई।

मृतकों की पहचान

हादसे में जिन लोगों की मौत हुई, वे सभी राजस्थान के कोठपुतली के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक मरने वालों में विजेंद्र जाट, हरिराम यादव, उनके बेटे मुकेश यादव और हाबा सिंह गुर्जर शामिल हैं। एक ही परिवार के दो लोगों — हरिराम और उनके बेटे मुकेश की एक साथ मौत होने से उनके गांव में मातम पसर गया है।

गांव में पसरा मातम

मृतकों के रिश्तेदार कृष्ण कुमार यादव जैसे ही खबर मिलते ही श्योपुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिवार के लोग अशोकनगर में डंपर चलाने का काम करते हैं। किसी घरेलू काम के चलते वे कोठपुतली लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

हादसे के बाद क्या हुआ?

घटना की सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी शशि तोमर ने बताया कि मवेशी को बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित हो गया और बेकाबू स्कॉर्पियो पेड़ से जा टकराई। टक्कर से गाड़ी पूरी तरह पिचक गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों शवों को गाड़ी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

--Advertisement--