Up Kiran, Digital Desk: रोपड़ के गुरुद्वारा हेड दरबार साहिब में धार्मिक समारोह के दौरान एसी फटने से बड़ा हादसा हो गया है। जहां एसी फटने से आग लग गई।
इस घटना के दौरान एक महिला की मौत हो गई है और करीब 10 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें परमार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
मृतक महिला की पहचान रोपड़ के हरगोबिंद नगर निवासी कश्मीर कौर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ, उस समय गुरुद्वारा हेड दरबार साहिब में सचखंड निवासी बाबा खुशाल सिंह का भोग डाला जा रहा था।
हरजोत सिंह बैंस ने जताया दुख
शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर कहा कि रोपड़ के गुरुद्वारा हेड दरबार टिब्बी साहिब में हुए दुखद हादसे में एक अनमोल जान के चले जाने की खबर बेहद दुखद है। हम परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इस हादसे में कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं। हमने उनसे अस्पताल में मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
_1364358292_100x75.png)
_1335910733_100x75.png)
_951361702_100x75.png)
_40360946_100x75.png)
_1306730870_100x75.png)