img

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदल रहा है। मौसम विभाग ने आज साउथ छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा दूसरे जिलों में भी हल्की सी मध्यम बारिश हो सकती है तो वहीं दिनभर रुक रुककर पानी बरसते रहने की भी संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आस पास है और यह 706 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है जो कि एक जोड़ी का उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 301 किलोमीटर ऊचाई तक फैली हुई है। इसके असर से प्रदेश में कई जगहों में बारिश होगी मगर इस रूप से बस्तर संभाग में असर ज्यादा दिखाई देगा।

राज्य के पेंड्रारोड, बिलासपुर, मुंगेली, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में हल्की सी मध्यम बारिश होने के आसार है तो वहीं प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रैगर, कोरबा, जांजगीर चांपा, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद जिले में गरज चमक के साथ छीटें पड़ने के आसार हैं।

 

--Advertisement--