img

monalisa news: रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र की शांत गलियों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब स्थानीय पुलिस ने एक साहसिक छापेमारी में मोनालिसा नाम की एक लड़की को नशीली कफ सिरप कोरेक्स की खेप के साथ धर दबोचा।

मनगवां पुलिस ने कई हफ्तों से मिल रही सूचना के आधार पर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। निशाने पर थी एक ऐसी महिला, जिसने प्रतिबंधित नशीले पदार्थ को अपने धंधे का जरिया बना लिया था। फोन पर ऑर्डर लेना और घर-घर डिलीवरी करना उसका तरीका था। बुधवार को पुलिस ने प्रयागराज हाइवे के किनारे उसके किराए के मकान पर दबिश दी और उसे कोरेक्स की बोतलों के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। अब वह सलाखों के पीछे है, और जांचकर्ता उसके काले कारनामों की परतें खोलने में जुट गए हैं।

नाम बदलकर की वारदात

वो हमेशा से ‘मोनालिसा’ नहीं थी। पुलिस के मुताबिक, ये नाम उसकी असली पहचान छिपाने का एक चतुर हथकंडा था। मनगवां क्षेत्र में एक साधारण किराए के मकान में रहने वाली यह युवती महीनों से शायद उससे भी ज्यादा वक्त से कोरेक्स के अवैध कारोबार की सरगना बनी हुई थी। उसने अपने असली नाम को छिपाने के लिए ‘मोनालिसा’ का सहारा लिया और पूरे जिले में नशीली कफ सिरप का धंधा खुलेआम चलाया।