_875838316.png)
Up Kiran, Digital Desk: राजस्थान में मानसून की वक्त से पहले विदाई के बाद अब मौसम में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में दिन और रात के तापमान में तेज़ी से अंतर सामने आ रहा है, जिससे आमजन की दिनचर्या पर असर पड़ने लगा है।
गर्मी और ठंड का मिला-जुला असर, लोग हुए परेशान
राज्य में दिन के समय सूरज की किरणें अब और तीखी महसूस हो रही हैं। शुक्रवार को पिलानी में तापमान 39.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि चूरू 39.2 डिग्री पर रहा। ये औसत से लगभग 3 डिग्री अधिक है। बाड़मेर, जैसलमेर, अलवर और श्रीगंगानगर जैसे शहरों में भी पारा 37 से 38 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। जयपुर में तापमान 36.8 डिग्री रहा, वहीं जोधपुर, फलोदी और नागौर जैसे इलाकों में भी दिन का मौसम गर्म बना रहा।
रात में तापमान गिरा, सर्दी की शुरुआत के संकेत
जहां दिन की गर्मी परेशान कर रही है, वहीं रातें ठंडी होती जा रही हैं। शुक्रवार रात सिरोही का तापमान गिरकर 17.3 डिग्री पर आ गया। कई अन्य शहर जैसे सीकर, पिलानी, अजमेर, करौली और भीलवाड़ा में रात का पारा 20 से 24 डिग्री के बीच रहा। मौसम विशेषज्ञ मानते हैं कि दिन और रात के तापमान में इतना अंतर सर्दी की दस्तक का संकेत है, खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान और अरावली क्षेत्र में ठंडक का असर ज्यादा महसूस किया जा रहा है।
बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम, फिर बरस सकते हैं बादल
हालांकि मानसून ने विदाई ले ली है, लेकिन मौसम पूरी तरह सूखा नहीं हुआ है। बंगाल की खाड़ी में एक नया लो-प्रेशर सिस्टम बन चुका है, जिसका असर आने वाले तीन दिनों तक राजस्थान के कई हिस्सों पर दिखाई दे सकता है। मौसम विभाग ने पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जहां कहीं-कहीं तेज़ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
किसानों को मिल सकती है राहत, लेकिन सतर्कता जरूरी
हालांकि बारिश की यह संभावना ज्यादा देर तक नहीं टिकेगी, लेकिन जहां-जहां खरीफ की फसल खेतों में खड़ी है, वहां यह फुहारें फायदेमंद साबित हो सकती हैं। दूसरी ओर, बदलते मौसम से सर्दी-खांसी जैसी मौसमी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। इसलिए लोगों को दिन की गर्मी और रात की ठंड से सतर्क रहना चाहिए।
अक्टूबर से बढ़ेगी सुबह-शाम की ठंडक
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में दिन का तापमान अभी ऊंचा बना रहेगा, लेकिन रात का पारा धीरे-धीरे और गिरेगा। अक्टूबर की शुरुआत से ही सुबह-शाम की ठंडक और ज्यादा महसूस होगी, जिससे राज्य के मौसम में पूरी तरह बदलाव देखने को मिलेगा।