नैनीताल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में पकड़ी अवैध शराब

img

नैनीताल स्थित लालकुआं पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने 60 पाउच कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें नैनीताल के एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

बता दें, एसएसपी के आदेशों के पालन के क्रम में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के दिशा निर्देशन और क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक लालकुआं दिनेश चंद्र फर्त्याल के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम ने क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए बीते दिन चेकिंग अभियान चलाया था। उसी दौरान बैरी पड़ाव गौला गेट के पास से पुलिस ने मनोज सिंह थापा को 60 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ अरेस्ट किया।

आरोपी के विरूद्ध लालकुआं कोतवाली में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें आरोपी को अरेस्ट करने वाली टीम में प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ गौरव जोशी, कांस्टेबल गुरमेज सिंह और कांस्टेबल अनिल शर्मा शामिल रहे। 

Related News