img

Up kiran,Digital Desk : राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) का परेड ग्राउंड सोमवार सुबह जोश, जज्बे और गर्व के नारों से गूंज उठा। मौका था महिला आरक्षी बैच 98 और 99 के भव्य दीक्षांत परेड समारोह का, जहां 317 महिला कांस्टेबलों ने तिरंगे को साक्षी मानकर देश सेवा की शपथ ली और विधिवत रूप से राजस्थान पुलिस बल का हिस्सा बन गईं।

इस शानदार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कुमार शर्मा ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। इन 317 नई महिला कांस्टेबलों में 76 दूरसंचार (टेलीकॉम) और 241 सामान्य ड्यूटी (जनरल ड्यूटी) की आरक्षी शामिल हैं, जो अब प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी सेवाएं देंगी। परेड ग्राउंड पर जब इन महिला जवानों ने एक साथ कदमताल की, तो वहां मौजूद हर शख्स का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

शानदार प्रदर्शन करने वाली कैडेट्स को मिला सम्मान

परेड निरीक्षण के बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें DGP राजीव कुमार शर्मा ने ट्रेनिंग के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली महिला कांस्टेबलों को सम्मानित किया। इनडोर, आउटडोर और अन्य सभी श्रेणियों में अव्वल रहीं कैडेट्स को पुरस्कार और मेडल देकर उनकी हौसला अफजाई की गई।

इस गौरवशाली क्षण के गवाह बनने के लिए डीजी ट्रैफिक अनिल पालीवाल, RPA निदेशक संजीब कुमार नार्जरी और अतिरिक्त निदेशक शंकर दत्त शर्मा समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। इन 317 नई महिला कांस्टेबलों के शामिल होने से राजस्थान पुलिस बल को और भी मजबूती मिली है, खासकर महिला सुरक्षा और साइबर अपराध जैसे मामलों में।