Up Kiran, Digital Desk: आज गुजरात के एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस का भव्य आयोजन किया गया, जिसकी अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की. यह दिन भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है.
पीएम मोदी दो दिनों के इस कार्यक्रम में "एक भारत, श्रेष्ठ भारत" की भावना पर जोर देंगे. उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना ही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
इस मौके पर पहली बार दिल्ली के गणतंत्र दिवस की तर्ज पर एक भव्य परेड का आयोजन किया गया. इस परेड में बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और एनसीसी समेत 16 टुकड़ियों ने हिस्सा लिया. साथ ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम और महाराष्ट्र जैसे कई राज्यों की पुलिस फोर्स भी शामिल हुई. परेड में 10 झांकियां भी निकाली गईं, जिनमें देश की सांस्कृतिक विविधता और एकता की झलक दिखी.
प्रधानमंत्री ने इस दौरान 1,219 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. इसमें 367 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला 'म्यूजियम ऑफ रॉयल किंगडम्स ऑफ इंडिया' और 303 करोड़ रुपये की लागत वाला 'बिरसा मुंडा भवन' भी शामिल है, जो आदिवासी नेता बिरसा मुंडा को समर्पित होगा.
इसके अलावा, पीएम मोदी ने सरदार पटेल की 150वीं जयंती के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया. उन्होंने एकता नगर में इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई और कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
शुक्रवार को प्रधानमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की और एक साइक्लोथॉन का भी शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में बीएसएफ के 'ऑपरेशन सिंदूर' के पदक विजेताओं और सीआरपीएफ के पांच शौर्य चक्र विजेताओं ने भी हिस्सा लिया. परेड का नेतृत्व पारंपरिक वेशभूषा में सजे लगभग 100 सदस्यों की एक टीम ने किया.
इस साल राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) के लगभग 660 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री ने उनके राष्ट्रीय स्तर के ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया और भविष्य के सिविल सेवकों को संबोधित भी किया.
_1274466212_100x75.png)



