img

मणिपुर की घटना को लेकर बीते दो दिनों से संसद में खूब बवाल देखने को मिल रहा है. विपक्ष ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर पर बयान दें. इसमें विपक्ष मोदी सरकार के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है. जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल के भाषण का है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हॉल में भाषण देने के लिए खड़े हुए. उन्होंने विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव की आलोचना की थी. 45 सेकेंड के इस वीडियो में नरेंद्र मोदी आक्रामक अंदाज में नजर आए. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने 5 साल पहले एक राजनीतिक भविष्यवाणी की थी. उन्होंने कहा था कि विपक्ष 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लाएगा. वही बात आज सच होती दिखाई दे रही है।

आपको बता दें कि आज विपक्ष ने मोदी सरकार के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को नोटिस दिया है. 2019 में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बातें कहीं. तारीख थी 7 फरवरी 2019. मोदी ने कहा था कि आप इतनी तैयारी करो, इतनी तैयारी करो कि 2023 में फिर अविश्वास प्रस्ताव लाने का मौका मिले. मोदी के इस बयान पर हॉल में ठहाके गूंज उठे. पास बैठे मंत्री राजनाथ सिंह भी मुस्कुरा रहे थे.

 

--Advertisement--