img

अनंतनाग में दहशतगर्दों के विरूद्ध सेना का तलाशी अभियान जारी है। वहीं बारामूला में तीन और अनंतनाग में एक दहशतगर्दों को सेना ढेर कर चुकी है। बाकी की तलाश जारी है। इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान का काला चेहरा एक बार फिर सामने आया है।

पाकिस्तान चोरी छिपे आतंकी भेजता है ये तो जग जाहिर हो चुका है। भारत क्या तमाम अन्य देश भी इस बात को मानते हैं। मगर इस बार दहशतगर्दों की सहायता पाकिस्तान ने चोरी छिपे नहीं बल्कि खुलकर और सामने आकर की है। ये बात पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर एम एस ढिल्लन ने बताई।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होने बताया कि बारामुला में दहशतगर्दों के विरूद्ध सुबह 06:00 बजे से शुरू हुआ ऑपरेशन आठ घंटे बाद दोपहर 02:00 बजे खत्म हुआ, मगर सर्चिंग जारी है। उन्होंने बताया कि दहशतगर्दों की सहायता के लिए पाकिस्तान की ओर से फायरिंग भी की गई। यहां तक कि तीन दहशतगर्दों को मारने के बाद 2 की ही बॉडी बरामद हो सकी। तीसरे की बॉडी फायरिंग की वजह से बरामद नहीं की जा सकी।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी फौज दहशतगर्दों को निरंतर सहायता दे रही थी और इन्हें कवर फायर दे रही थी। बात यहीं तक खत्म नहीं होती है। रिपोर्ट्स के अनुसार ढिल्लन ने ये भी बताया कि एनकाउंटर साइट से एके शून्य सात, मैगनीज, चाइनीस पिस्टल, ग्रेनेड यहां तक की पाकिस्तानी करंसी और पाँच किलो आईईडी भी बरामद की गई है। 

--Advertisement--