_582493396.png)
Up Kiran, Digital Desk: कभी पुलिस को जनता का संरक्षक माना जाता था, लेकिन जब वही संरक्षक अपने ही लोगों पर अत्याचार का परचम लहराएं, तो न्याय की उम्मीद टूट जाती है। मुजफ्फरपुर के रामपुर हरि थाना क्षेत्र से आई खबर ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है, जहां लूट की शिकायत लेकर पहुंचे एक कॉलेज क्लर्क को पुलिस ने बेदर्दी से पीटा और उसकी आवाज दबा दी।
विशुनदेव नारायण सिंह इंटर कॉलेज में क्लर्क पद पर कार्यरत विशाल कुमार 8 जुलाई को 2 लाख 11 हजार 200 रुपए बैंक में जमा करने जा रहे थे। तभी कुछ बाइक सवार बदमाशों ने हथियार की नोक पर उनकी रकम लूट ली। इंसाफ की आस लिए जब विशाल थाने पहुंचे, तो उनके सामने न्याय के बजाय अत्याचार की तस्वीर उभरी। थानाध्यक्ष सुजीत मिश्रा ने शिकायत दर्ज करने के बजाय विशाल को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। गाली-गलौज के साथ 100 से अधिक बार लाठियों की बरसात ने विशाल को गंभीर रूप से घायल कर दिया और एक कमरे में बंद कर दिया गया।
पीड़ित विशाल के अनुसार, थानाध्यक्ष ने उनसे कहा कि यदि वह लूटपाट का दोष खुद नहीं स्वीकार करते तो उन्हें फंसाकर एनकाउंटर कर दिया जाएगा। जब विशाल ने इन दबावों को ठुकराया, तो उनकी पिटाई और भी क्रूर हो गई। कई घंटों की यातना के बाद विशाल को थाने से भगा दिया गया, जहां उनकी हालत देखकर परिजन अगले दिन उन्हें सदर अस्पताल ले गए। विशाल के शरीर पर लाठियों के गहरे निशान हैं और उनका इलाज जारी है।
--Advertisement--