लखनऊ। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार लाल श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश के गोण्डा जनपद मे चंडीगढ़ - डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना को अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्य पूर्ण बताते हुए इस हादसे में हुई यात्रियों की मौतों पर गहरा शोक जताया है। श्रीवास्तव ने घायल यात्रियों की शीघ्र स्वस्थ होनें की ईश्वर से कामना की है। बताते चलें कि बीते कल गोण्डा जनपद मे चंडीगढ़ - डिब्रुगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे बेपटरी हो गए थे।
आरएलडी सचिव विजय श्रीवास्तव ने आज जारी अपने बयान में कहा कि आये दिन हो रही रेल दुर्घटनाएं चिंता का विषय है। इससे जान और माल दोनों की क्षति होती है। इसके साथ ही रेल आवागमन भी प्रभावित होता है। श्रीवास्तव ने कहा कि रेल हादसों को रोकने के लिए ठोस योजना बनाने और उसपर अम्ल करने की आवश्यकता है।
विजय श्रीवास्तव ने रेल मंत्री से देश के सभी रेल मार्गों पर टकराव रोधी सुरक्षा कवच लगाने की मांग की है। श्रीवास्तव ने कहा कि टकराव रोधी सुरक्षा कवच लगाने की मांग से रेल दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोका जा सकता है। इसके साथ ही आरएलडी सचिव ने रेल मंत्री से ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की है।
_235183797_100x75.jpg)
_1242515491_100x75.jpg)
_1392728676_100x75.png)
_1020751698_100x75.jpg)
_2079555886_100x75.png)