किसानों के विरोध का असर एक मर्तबा फिर से उत्तर पश्चिम रेलवे जोन की रेलगाड़ियों पर दिखाई दिया। विरोध के चलते बीते तीन दिनों में NWR की 15 से अधिक रेलगाड़ियां रद्द हो चुकी हैं और ये सिलसिला निरंतर जारी है।
एनडब्ल्यूआर रेगुलर हालात की समीक्षा करता है और रोजाना के लिहाज से रेलों का रद्दीकरण करता है। मगर इससे हजारों रेलयात्रियों की यात्रा प्रभावित हो रही है. एक ओर यात्रियों की सुविधाओं के लिए समर स्पेशल रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाई जा रही और दूसरी ओर किसान आंदोलन की वजह से उनका कैंसिलेशन किया जा रहा है। ऐसे में आ भी 5 रेलों का कैंसिलेशन किया गया है।
विरोध के चलते रेल यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. इसके तहत 21 अप्रेल को रेल नंबर 04488 हांसी-रोहतक, ट्रेन नंबर 04573 सिरसा-लुधियाना, रेल नंबर 04743 हिसार-लुधियाना, रेल नंबर 04745 चूरू-लुधियाना और गाड़ी संख्या 14653 हिसार-अमृतसर को कैंसिल कर दिया गया है।
आपको बता दें कि राजस्थान की रेलगाड़ियों की तरह देश के अन्य इलाकों में भी इस आंदोलन का असर पड़ रहा है. पंजाब होकर दूसरे प्रदेशों की तरफ जाने वाली रेलें या तो कैंसिल की जा रही है या फिर मार्ग बदलकर चलाई जा रही है।
--Advertisement--