img

Rajasthan News: जिले झुंझुनूं में एक करोड़ रुपये से ज्यादा के घोटाले का प्रकरण प्रकाश में आया है। इसमें एक सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की मिलीभगत का इल्जाम लगाया गया है। इस प्रकरण में कुल 1 करोड़ 28 लाख रुपये के गबन की बात सामने आई है, जिसके बाद आला अफसरों ने सदर थाने में सरपंच सुमन देवी और VDO पीयूष भारद्वाज के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।

सूत्रों के मुताबिक, झुंझुनूं पंचायत समिति के विकास अधिकारी करणीराम ने उदावास पंचायत में फर्जी भुगतान के जरिए हुए इस गबन की शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सरपंच और VDO ने मिलकर संविदा कर्मचारियों के खातों में लगभग 1.28 करोड़ रुपये का गबन किया है। यह राशि बिना किसी उचित प्रक्रिया के और सरपंच की सहमति के बिना ट्रांसफर की गई है।

तो वहीं, इस मामले में VDO पीयूष भारद्वाज का कहना है कि उसने किसी भी प्रकार का घोटाला नहीं किया है। उनका दावा है कि सभी भुगतान वैध और उचित प्रक्रिया के तहत किए गए हैं। मगर उनके इस दावे के बावजूद जांच में जुटी पंचायत समिति की टीम ने कई बार उनसे मिलने की कोशिश की, मगर उनकी गैरमौजूदगी के कारण मामला आगे बढ़ा।

बता दें कि ग्राम विकास अधिकारी पीयूष भारद्वाज का नाम पहले भी घोटाले में आ चुका है। इंडाली में तैनाती के दौरान उन पर लगभग एक करोड़ रुपये के घोटाले का इल्जाम लगा था, जिसके बाद उन्हें निलंबित किया गया था। ऐसे में उनका पिछला रिकॉर्ड इस मामले की गंभीरता को और बढ़ाता है।