img

Rajasthan government: राजस्थान के 8 जिले में रहने वाले एक लाख से भी ज्यादा परिवारों को अब जल्द ही सिलेंडर के झंझट से मुक्ति मिलने जा रही है। सरकार का मुख्य ध्यान है कि इस साल के आखिर तक एक लाख से भी ज्यादा लोगों के घरों में पाइप लाइन के जरिए गैस भेजी जाए ताकि चूल्हे जलें और महीने का बिल फोन पर आ जाए।

खान एवं पेट्रोलियम विभाग ने इसकी तैयारी की है और पैट्रोल पंपों पर सीएनजी की सप्लाई के उपरांत अब घरों तक गैस पहुंचाने की योजना बनाई है। राजस्थान स्टेट गैस एजेंसी के एमडी रणवीर सिंह ने बताया कि ये एक सपने की तरह है और इससे कई फायदे होंगे। गैस सप्लाई 24 घंटे चलेगी और बिल पोस्टपेड तरीके से पेमेंट होगा।

आपको बता दें कि गैस सप्लाई के लिए जयपुर, कोटा, अलवर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, बूंदी और पाली में बिछाई जाएगी। शर्मा सरकार ने दो हजार किलोमीटर गैस पाइप लाइन बिछाने की योजना बना ली है। इसके माध्यम से पहले चरण में लगभग एक लाख से भी ज्यादा गैस कनेक्शन दिए जाएंगे और उनकी जिंदगी में सुधार किया जाएगा। 
 

--Advertisement--