देश-विदेश में अयोध्या में राम मंदिर उत्सव की खूब चर्चा हो रही है। कई स्थानों पर सनातन धर्म यात्रा निकाली गई। इसी तरह ठाणे के मीरा-भायंदर में निकाली गई सनातन धर्म यात्रा के दौरान भी विवाद हुआ। वाहनों पर राम और हनुमान के झंडे लेकर चल रहे लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए। इल्जाम है कि यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने गाड़ियों पर लाठियों से हमला कर दिया। उन्होंने कथित तौर पर कुछ झंडे फाड़ दिये। गाड़ियों में तोड़फोड़ करने का भी आरोप है।
मिली जानकारी के मुताबिक दो सांप्रदायिक गुट आमने-सामने आ गये। तनाव बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मीरा रोड की घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने हमलावरों पर निशाना साधना शुरू कर दिया। हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि गुस्साई भीड़ ने महिला तीर्थयात्रियों पर भी हमला किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया, उनकी पिटाई की और उन्हें घायल कर दिया।
सनातन यात्रा निकाल रहे लोगों के आरोप के मुताबिक वे शांतिपूर्वक झंडा लेकर जा रहे थे। मीरा-भायंदर से गुजरते वक्त अचानक एक खास समुदाय के लोग तीर्थयात्रियों की गाड़ियों के सामने खड़े हो गए। उन्होंने वाहनों पर हमला किया। गाड़ियों पर लगे झंडे छीन कर फाड़ दिये गये। प्राप्त जानकारी के आधार पर घटना 21 जनवरी की रात 12 बजे के बाद की है।
_1561081174_100x75.png)
_1762924129_100x75.png)
_233427908_100x75.png)
_561639269_100x75.png)
_2093371165_100x75.png)