_813326348.png)
Up Kiran, Digital Desk: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सोमवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ अबूझमाड़ इलाके के जंगल में तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की टीम तलाशी अभियान पर थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर यह अभियान शुरू किया गया था। मुठभेड़ में एक नक्सली का शव बरामद किया गया है और गोलीबारी जारी है।
इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में 248 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें 219 नक्सली बस्तर संभाग के सात जिलों में मारे गए हैं। वहीं, 27 नक्सली रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में मुठभेड़ में मारे गए। दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी ज़िले में भी दो नक्सली मारे गए।
पुलिस ने बताया कि 11 सितंबर को गरियाबंद जिले में एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के केंद्रीय समिति सदस्य मोडेम बालकृष्ण समेत दस नक्सली मारे गए थे।