img

Up Kiran, Digital Desk: अब तक थानों और चौकियों के आंगन में दोपहिया से ट्रक तक कतार में खड़े रहते थे। कई तो सालों-साल जंग खाते रहे। अब परिवहन विभाग ने फैसला किया है कि सीज वाहनों के लिए अलग से पार्किंग बनेगी। इसके लिए हर संभागीय और सहायक परिवहन कार्यालय के पास सरकारी जमीन ढूंढी जा रही है।

हरिद्वार, ऋषिकेश और पौड़ी में जगह पक्की

पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। ऋषिकेश, पौड़ी और हरिद्वार के परिवहन ऑफिस के बगल में जमीन चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही वहां बाउंड्री और सिक्योरिटी के साथ पार्किंग तैयार होगी। बाकी जिलों में भी अगले चरण में यही काम होगा।

रोजाना 4-5 हजार चालान, लेकिन रखने की जगह नहीं

प्रदेश में हर दिन पुलिस और परिवहन विभाग मिलकर चार से पांच हजार वाहनों का चालान काटते हैं। कागजात अधूरे हों या एक्सीडेंट में गाड़ी फंसी हो, उसे सीज कर थाने भेज दिया जाता था। लेकिन अब कई थानों में पुरानी गाड़ियों की इतनी भीड़ है कि नई गाड़ी खड़ी करने तक की जगह नहीं बचती। कई बार तो अफसर मजबूरन जुर्माना लेकर गाड़ी छोड़ देते थे।

पुलिस और परिवहन वालों को मिलेगी राहत

अब यह झंझट खत्म होने वाला है। अपर आयुक्त परिवहन एसके सिंह ने बताया कि सभी कार्यालयों को अपने आसपास जमीन तलाशने के निर्देश दे दिए गए हैं। सीज वाहन सीधे पार्किंग में जाएंगे। थाने और चौकियां सिर्फ कानून-व्यवस्था संभालेंगी, गाड़ियों की रखवाली नहीं करेंगी।