
लखनऊ महापौर कैंप कार्यालय में शौर्य फाउंडेशन का शिष्ट मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अनुपम सिंह भंडारी की अगवाई में संयोजक आशुतोष वर्मा , महासचिव विजेंद्र मिश्रा, सचिव संगठन चंद देव यादव जी, प्रचार सचिव राजेश एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ लखनऊ की लोकप्रिय मा महापौर सुषमा खर्कवाल जी को आल इंडिया काउंसिल ऑफ मेयर्स (AICM) की महासचिव बनने पर पुष्प के साथ बधाई दी, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 122वें संस्करण को सुना।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज के ‘मन की बात’ के दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और उसके प्रति देशवासियों की भावनात्मक प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन की गूंज लोगों के दिलों में इतनी गहरी है कि कई माता-पिता ने अपने नवजात बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रख दिया है।
देशभक्ति और एकता की यह मिसाल हर भारतीय को गौरवान्वित करती है। श्रीमती सुषमा खर्कवाल महापौर ने शौर्य फाउंडेशन के आगामी कार्यक्रम शौर्य महोत्सव एवं पत्रिका शौर्य स्मारिका के लिए सभी पदाधिकारी को अपनी शुभकामनाएं भी दी।
--Advertisement--