_526959189.png)
Up Kiran, Digital News: भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर एक दुखद घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। एसएम कॉलेज रोड स्थित एक गर्ल्स लॉज में रहने वाली 24 वर्षीय पल्लवी कुमारी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पल्लवी मूल रूप से बांका जिले के उपरामा रजौन गांव की रहने वाली थी।
घटना के वक्त लॉज की अन्य छात्राएं पढ़ाई के लिए बाहर गई हुई थीं, और पल्लवी कमरे में अकेली थी। बरारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पढ़ाई में थी अव्वल, कर रही थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी
पल्लवी ने हाल ही में पैरामेडिकल कोर्स पूरा किया था और अब वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटी हुई थी। उसके पिता संजय चौधरी रजौन बाजार में दर्जी का काम करते हैं। छह भाई-बहनों में पल्लवी चौथे नंबर पर थी। परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है।
सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, शक के घेरे में प्रेम प्रसंग
परिवार के मुताबिक पल्लवी कुछ समय से भागलपुर में अपनी बहन के घर रह रही थी, मगर कभी-कभी लॉज में आकर दोस्तों से मिला करती थी। पल्लवी के ममेरे भाई ने बताया कि उसका फेसबुक के जरिए पटना निवासी आदित्य कुमार से संपर्क हुआ था, जिससे वह लगातार मोबाइल पर बात करती थी।
पुलिस को संदेह है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। बरारी थाना अध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया, “जिस युवक से पल्लवी बात करती थी, उसे हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ जारी है, फिलहाल कुछ भी कह पाना जल्दबाज़ी होगी।”
--Advertisement--