_284639485.png)
Up Kiran, Digital Desk: बिहार के भागलपुर जिले से एक ऐसी शर्मनाक खबर सामने आई है जिसने समाज को झकझोर कर रख दिया है। रसलपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ाने वाला शिक्षक हरिओम यादव अपनी ही कक्षा की दो नाबालिग छात्राओं को लेकर फरार हो गया है। घटना शिक्षा व्यवस्था शिक्षक-छात्रा के रिश्ते और प्रशासन की जिम्मेदारी तीनों पर गहरे सवाल खड़े करती है।
घटना का समय और संदिग्ध परिस्थितियां
यह शर्मनाक घटना 27 मई की है। जवाहरलाल नेहरू उच्च विद्यालय धनौरा की नौवीं कक्षा की दो छात्राएं अचानक स्कूल से लापता हो गईं। प्रारंभिक तौर पर परिजनों को आशंका थी कि कोई अपराध हुआ है मगर जब जांच आगे बढ़ी तो सारा शक स्कूल के ही टीचर हरिओम यादव पर जाकर ठहरा।
छात्राओं के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दी कि हरिओम यादव लगातार दोनों बच्चियों के संपर्क में था। वह उन्हें मोबाइल फोन तक देकर बात करता था। एक छात्रा के पिता ने अपनी बेटी को छत पर टीचर से बात करते देखा था वहीं दूसरी छात्रा के पास भी उसी तरह का मोबाइल पाया गया।
शिकायत के बाद भी नहीं हुई समय पर कार्रवाई
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि पीड़ित परिजनों ने टीचर की हरकतों की शिकायत स्कूल प्रशासन से भी की थी। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। छात्रा के पिता ने बताया कि उन्होंने स्कूल प्रबंधन से कई बार गुहार लगाई मगर हरिओम यादव को न तो निलंबित किया गया और न ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उल्टा आरोपी टीचर परिजनों को धमकाने लगा।
शिकायत के 10 दिन बाद टीचर हरिओम यादव दोनों छात्राओं को लेकर फरार हो गया।
क्या कहती है पुलिस और प्रशासन
भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने जानकारी दी कि टीचर हरिओम यादव के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी रात 1:06 बजे आरोपी टीचर एक छात्रा के साथ जाते हुए देखा गया है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी शिक्षक बांका जिले का निवासी है और उसने दोनों छात्राओं को पहले ट्यूशन के बहाने अपने प्रभाव में लिया। फिर घरवालों से छिपकर उन्हें मोबाइल दिए और उनके साथ निजी बातचीत शुरू की। अब पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
--Advertisement--