img

Up kiran,Digital Desk : हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद रांची के रिम्स (RIMS) कैंपस में बुलडोजर का गरजना जारी है। सोमवार को भी यह अभियान नहीं थमा और करीब 30 और अवैध बने घरों और दुकानों को जमीन में मिला दिया गया। डॉक्टर्स कॉलोनी के पास बने एक मंदिर के पीछे के अवैध हिस्सों को भी हटाया गया। इसके साथ ही खाली हुई जमीन पर बाउंड्री के लिए निशान भी लगा दिए गए हैं।

किसी ने खुद तोड़ा घर, तो किसी को जबरन निकाला

शनिवार से चल रही इस कार्रवाई में अब तक 80 से ज्यादा अवैध निर्माण तोड़े जा चुके हैं। माहौल बेहद गमगीन है। कुछ लोगों ने तो भारी मन से खुद ही अपने आशियाने तोड़कर सामान हटा लिया, तो कुछ आखिरी उम्मीद में बैठे रहे कि शायद कोई चमत्कार हो जाए और उनका घर बच जाए।

जब महिलाओं के रोने-बिलखने की आवाजें गूंजी तो कुछ देर के लिए बुलडोजर के पहिए थम गए, लेकिन सरकारी आदेश के आगे किसी की एक न चली। प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए उन घरों को भी खाली करा लिया।

अब सबसे बड़ी चुनौती, विरोध के भी आसार

प्रशासन की अगली और सबसे बड़ी चुनौती मंगलवार को डीआईजी ग्राउंड के पास के इलाके को खाली कराना है। यहां बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा है और वे पिछले 20-25 सालों से यहां रह रहे हैं। इन लोगों ने पिछले तीन दिनों में कई बैठकें की हैं और वे इस कार्रवाई का जमकर विरोध कर सकते हैं।

विधायक के अवैध निर्माण पर भी नजर

कहा तो यह भी जा रहा है कि इस इलाके में एक विधायक का भी अवैध निर्माण है और तीन-तीन मंजिला अपार्टमेंट तक अवैध तरीके से बना दिए गए हैं। हंगामे की आशंका को देखते हुए, प्रशासन ने यहां 50 से ज्यादा मजिस्ट्रेट तैनात करने का फैसला किया है। प्रशासन का लक्ष्य साफ है - 10 दिसंबर तक रिम्स की एक-एक इंच जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराना। अब सबकी नजरें मंगलवार को होने वाली इस बड़ी कार्रवाई पर टिकी हैं।