img

गुप्तकाशी।। डिस्ट्रिक्‍ट मजिस्ट्रेट ने बीती देर रात को थाना ऊखीमठ का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा और कानून व्यवस्था समेत अन्य समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने थाने में सभी सुविधाओं को चाक-चौबंद रखने के थानाध्यक्ष को आदेश दिए।

अचानक निरीक्षण के दौरान डिस्ट्रिक्‍ट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने मालखाना, रसोई, कारागार, सीसीटीवी कैमरे, आवासीय व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए थाने में लंबित वादों एवं विवेचाधीन वादों के बारे में जानकारी हासिल की। 

डीएम ने थानाध्यक्ष से कहा कि थाने में जो भी वाद लंबित एवं विवेचाधीन वाद हैं, उनको शीर्ष प्राथमिकता से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने में विद्युत और इंटरनेट व्यवस्था को भी ठीक रखने की बात कही।

मजिस्ट्रेट ने यह भी निर्देश हैं कि वर्तमान में तहसील ऊखीमठ क्षेत्रांतर्गत राजस्व पुलिस गांव जो रेगुलर पुलिस को स्थानांतरित किए गए हैं, उन गांवों में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखते हुए उन गांवों में भी गश्त लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने में लगाए गए अग्निशमन यंत्रों का भी सही से रख-रखाव करने और सभी कागजों एवं पंजिकाओं का रख-रखाव ठीक तरह से रखने के निर्देश दिए।

इसके अलावा थाने की साफ-सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि केदारनाथ यात्रा को सफलतापूर्वक संचालन करने के लिए यात्रा व्यवस्था में ऊखीमठ थाने की अहम भूमिका है, जिसके लिए उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन मुस्तैदी से करने के निर्देश दिए।

 

--Advertisement--