बर्फ में फंसा श्रद्धालु बच नहीं पाता, अगर फरिश्ते बनकर न आती SDRF टीम

img

उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम से ऊपर सुमेरु पर्वत के नजदीक एक श्रद्धालु 6 फीट बर्फ में फंस गया। जिसके लिए बचाव टीम फरिश्ता बन गए। एसडीआरएफ के बहादुरों ने बर्फबारी के बीच श्रद्दालु को सही सलामत बचा लिया।

आपको बता दें कि केदारनाथ धाम से चार किमी ऊपर सुमेरू पर्वत मौजूद है। जहां पर केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए आया उत्तर प्रदेश के वृंदावन का रहने वाला एक युवक 6 फुट बर्फ में फंस गया। यात्री ने बर्फ से बाहर निकलने की बहुत कोशिश की मगर वो नहीं निकल पाया।

जब पीड़ित ने हार मान ली और वो बर्फ से बाहर नहीं निकल पाया तो उसने इमरजेंसी नंबर पर फोन कर मदद मांगी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ व डीडीआरएफ के जवानों ने युवक का छह फीट बर्फ से भारी बर्फबारी के बीच सकुशल रेस्क्यू किया। जिसके बाद शख्स को धाम स्थित विवेकानंद हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
 

Related News