Up Kiran, Digital Desk: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान उस वक्त भड़क गए, जब एक पाकिस्तानी पत्रकार का पुराना वीडियो वायरल हुआ, जिसमें यह दावा किया गया था कि पाकिस्तान दौरे पर भारतीय खिलाड़ी देर रात हुक्का पीते थे। इस दावे में पत्रकार ने न सिर्फ इरफान पठान का नाम लिया, बल्कि "गोरे रंग के खिलाड़ी" कहकर इशारों-इशारों में उस समय के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी की तरफ भी उंगली उठाई।
इस बेबुनियाद आरोप पर इरफान पठान ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसे पूरी तरह से बकवास करार दिया है।
क्या था पाकिस्तानी पत्रकार का दावा?
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो क्लिप में, एक पाकिस्तानी पत्रकार यह दावा करता नजर आ रहा है कि जब भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे पर आई थी, तो खिलाड़ी शाहिद अफरीदी के किसी रिश्तेदार के कैफे में हुक्का पीने जाया करते थे। उसने कहा, "इरफान पठान और एक गोरे रंग का खूबसूरत खिलाड़ी, जो बाद में बहुत बड़ा स्टार बना (धोनी की ओर इशारा करते हुए), वहां हुक्का पीते थे।" इस दावे से पत्रकार यह जताना चाह रहा था कि उस समय की भारतीय टीम में अनुशासन की कमी थी।
इरफान पठान का करारा जवाब
इस घटिया दावे पर इरफान पठान ने बेहद सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "मैंने यह बकवास क्लिप देखी है। एक पूर्व क्रिकेटर के तौर पर मैं आपको बता दूं, कोई भी कप्तान, जो अपने काम को लेकर जरा भी गंभीर हो, वह कभी भी इसकी इजाजत नहीं देता।"
उन्होंने उस दौर के कप्तानों के अनुशासन का जिक्र करते हुए कहा, "अगर किसी खिलाड़ी ने ऐसा करने की हिम्मत भी की होती, तो उसे अगले दिन की पहली फ्लाइट से वापस घर भेज दिया जाता। उस वक्त टीम का अनुशासन बहुत सख्त था।"
इरफान ने साफ कहा कि इस तरह के बेबुनियाद दावे सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए किए जाते हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है। उनके इस करारे जवाब ने पाकिस्तानी पत्रकार के दावे की हवा निकाल दी है और फैंस भी इरफान के समर्थन में उतर आए हैं।
_2047130855_100x75.jpg)
 (1)_698599446_100x75.jpg)


