img

ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज की वजह से दुनिया भर के जंगल जल रहे हैं। जंगल की आग ने अमेरिका से लेकर कैनेडा तक कोहराम मचा रखा है और अमेरिका के हवाई आइलैंड के माउ काउंटी से जो तस्वीर सामने आई है, वह काफी ज्यादा भयावह है।

अमेरिका का हवाई आइलैंड जो कभी दुनिया का बेस्ट टूरिस्ट प्लेस था। मगर जंगल की आग देश के कई हिस्सों को आपस में मिला दिया और बुधवार को जो दक्षिण की ओर से गुजर रहे डोरा तूफान के कारण जंगलों में लगी आग इस कदर भड़क उठी कि इससे कई कारें जल गई। कई ऐतिहासिक इमारतें मलबे के ढेर में तब्दील हो गई।

बताया जा रहा है कि रात भर आग की लपटें उठती रहीं, जिससे जान बचाने के लिए काफी लोगों को समंदर में घुसना पड़ा। और दावानल के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने आग को काबू करने के लिए आर्मी और नेवी को भी उतार दिया है। जंगल की आग के चलते हीना के टूरिस्ट प्लेस को बड़ा नुकसान पहुंचा है और सभी जगह टूरिस्ट को राख किया जा रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक हवाई में जंगल की आग इतनी तेजी से बढ़ने के पीछे चक्रवाती तूफान का हाथ है, जिसकी तेज हवाओं ने आग को काफी तेजी से फैला दिया है। साथ ही बड़े पैमाने पर जंगलों को अपनी आगोश में लेता जा रहा है। अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। आग से बचने के लिए हजारों लोगों ने अपना घर छोड़ दिया है. 

--Advertisement--