Up Kiran, Digital Desk: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को दुनिया आज सबसे ताकतवर नेताओं में गिनती है। साल 2000 से वे रूसी राजनीति के केंद्र में बने हुए हैं। कभी राष्ट्रपति बने तो कभी प्रधानमंत्री। उनकी बातों में गजब का दम होता है। लोग उनके विचारों को सुनकर हैरान रह जाते हैं। आज हम लेकर आए हैं पुतिन के कुछ चुनिंदा कोट्स जो आपकी सोच हिला देंगे।
पुतिन का बचपन मुश्किल हालात में गुजरा। 1952 में लेनिनग्राद यानी आज का सेंट पीटर्सबर्ग में उनका जन्म हुआ था। उस वक्त शहर अभी द्वितीय विश्व युद्ध के घाव भर रहा था। बचपन से ही वे जासूस बनना चाहते थे। कॉलेज खत्म करते ही केजीबी जॉइन कर ली। पूरे 16 साल उन्होंने सोवियत खुफिया एजेंसी को दिए। ईस्ट जर्मनी में भी पोस्टिंग रही। लेफ्टिनेंट कर्नल तक पहुंचे। फिर राजनीति में आए और पीछे मुड़कर नहीं देखा।
अब सुनिए उनके मुंह से निकले कुछ बेमिसाल विचार:
“लोगों को खुद को असाधारण समझने के लिए उकसाना बहुत खतरनाक है। वजह चाहे जो हो।”
“चमत्कार का इंतजार करना सरासर मूर्खता है।”
“लक्ष्य बिल्कुल साफ रखो।”
“जो भ्रष्टाचार से लड़ना चाहते हैं पहले खुद को पाक साफ रखें।”
“मेरे कुछ अपने नियम हैं। उनमें सबसे बड़ा नियम – कभी पछतावा नहीं करना।”
“हर वक्त भविष्य की सोचो। आगे की देखो।”
“विश्वासघात करके इनाम लेने से बेहतर है वफादार रहकर फांसी पर चढ़ जाओ।”
“हमारी जिंदगी का पूरा मतलब ही प्यार है। ये प्यार परिवार से हो बच्चों से हो और अपनी मातृभूमि से हो।”
“लक्ष्य चाहे दो कदम दूर हो तब भी सिद्धांत से समझौता मत करो।”
_1565262486_100x75.jpg)
_1860632664_100x75.jpg)
 (1)_1679516763_100x75.jpg)
_1825994029_100x75.jpg)
_1147068408_100x75.jpg)