img

Bihar Protests: बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक सदाकत आश्रम में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की बैठक के दौरान जमकर हंगामा हुआ। ये बवाल न सिर्फ बाहर प्रदर्शनकारियों के साथ हुआ बल्कि अंदर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आपसी लड़ाई ने भी पार्टी की किरकिरी करा दी। राहुल गांधी बिहार में पार्टी को मजबूत करने आए थे, मगर ये दौरा उल्टे विवादों में घिर गया।

दरअसल, राहुल गांधी की बैठक के दौरान कुछ युवक सदाकत आश्रम के बाहर पहुंचे। उनके हाथों में पोस्टर थे, जिन पर वक्फ बिल के समर्थन में नारे लिखे थे। ये युवक राहुल गांधी से इस बिल का समर्थन करने की मांग कर रहे थे। उनकी मांग थी कि कांग्रेस इस मुद्दे पर अपना रुख साफ करे। मगर यह बात कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरी।

देखते ही देखते कार्यकर्ताओं ने युवकों को धक्का देना शुरू कर दिया। हालात तब बिगड़ गए जब लात-घूंसे चलने लगे और प्रदर्शनकारियों के पोस्टर फाड़ दिए गए। बवाल इतना बढ़ा कि बाहर का माहौल अराजक हो गया।

सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर चर्चा हो रही थी। तभी किसी बात पर नेताओं के बीच कहासुनी शुरू हुई। बात इतनी बढ़ी कि हाथापाई तक पहुंच गई। यह सब राहुल गांधी के सामने हुआ, जिन्होंने नाराजगी जताते हुए बैठक को बीच में ही छोड़ दिया और वहां से निकल गए।

 

--Advertisement--